IND vs SA : टक्कर की मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, ये रहा इंडिया की हार का सबसे 4 बड़ी बजह

India vs South Africa match Turning Point

IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच पर्थ स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए जिसमे सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक शामिल था और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन का टारगेट दिया। जबाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खो कर 137 रन बना दिया।

साउथ अफ्रीका टीम ने की शानदार वापसी।

टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकाक को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। फिर रिली रोसो को अर्शदीप सिंह ने डक पर आउट करके अपनी टीम को बड़ी राहत दिलाई। फिर उसीके बाद कप्तान तेंबा बावुमा को मोहम्मद शमी ने चलता किया। लेकन एडेन मार्करम और डेविड मिलर दोनों मिलके 76 रनों की बड़ी साझेदारी बनाया। और मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली,साथ ही लुंगी नगिडी ४ ओवर में 29 देकर 4 विकेट लिया। तीनोंने मल कर भारत को हारने की मदत की।

कम से कम 3 रन आउट और एक आसान सा कैच हार का सबसे बड़ा कारण

भले ही एडेन मार्करम ने 41 गेंद में 52 रन बनाया हैं लेकीन रविचंद्रन अश्विन के गेंद से विराट कोहली ने उनकी एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसकी कीमत चुकानी पड़ी। इस मैच में कम से कम 3 रन आउट के साथ साथ एक आसान सा कैच भारतीय फील्डर ने छोड़ा हैं।

विराट कोहली ने छोड़ा एक आसान सा कैच

रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में कुल 43 रन देकर 1 विकेट लिया लेकिन ज्यादा रन देना जो हार का एक बड़ा कारण भी हो सकता हैं साथ साथ भारत की खराब फील्डिंग ही हार का सबसे बड़ा कारण हैं, अगर 3 रन आउट और कैच भारत के पक्ष्य में होता तो नतीजा सायद कुछ और ही होता।

ये भी पढ़े : ‘कभी-कभी क्रिकेट इतना क्रूर भी हो सकता है’ जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद रो पड़े शादाब खान, देखें VIDEO


5 Comments on “IND vs SA : टक्कर की मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, ये रहा इंडिया की हार का सबसे 4 बड़ी बजह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *