IND vs SA: लेने के देने न पड़ जाए टीम इंडिया की ये हार, सेमीफाइनल की जंग हुई रोचक, देखें प्वाइंट टेबल का गणित

know what is the point table scenario after South Africa beat India

IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच पर्थ स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए जिसमे सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक शामिल था और जबाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खो कर 137 रन बना दिया। टीम इंडिया की इस हार के बाद उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की चुनौती बढ़ गई है। ऐसा क्यों कहा जा रहा हैं आइए सके बारे में जानते हैं।

सेमीफाइनल की जंग हुई और भी रोचक

दरसअल टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक हार और 4 अंकों के साथ (0.844 की नेट रन रेट) दूसरे स्थान पर खिसग गई है। जबकि साउथ अफ्रीका 5 अंक और 2.772 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। और्व सबसे बड़ी बात ये हैं की ग्रुप 2 में सभी टीमों के 3-3 मुकाबले हो चुके हैं।

वही बांग्लादेश (नेट रन रेट -1.533) तीसरे स्थान पर 4 अंकों के साथ हैं और जिम्बाब्वे (नेट रन रेट -0.050) चौथे नंबर पर 3 पॉइंट के साथ है। और पाकिस्तान की टीम 0.765 की नेट रन रेट के साथ 2 अंक ले कर पांचवें स्थान पर है।

सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो टीम इंडिया को जीतने होंगे दोनों मैच।

यदि टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करनी होगी। तब जाकर टीम इंडिया के पास 8 अंक होंगे और वो आसान से क्वालिफाई कर जाएगी, अगर इन दोनों मैच से एक में हार हुई तो मामला बिगड़ सकता है। टीम इंडिया 6 अंकों पर निचे आ जाएगी और उसके बाद नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया के ऊपर काफी असर पड़ेगी।

ये भी पढ़े : IND vs SA : टक्कर की मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, ये रहा इंडिया की हार का सबसे 4 बड़ी बजह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *