हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा राहुल और अश्विन को निकाल कर इस दो खिलाडी को मौका दो…

Harbhajan singh told need two changes in Team India after loss against South Africa

Harbhajan Singh on kl Rahul and Ashwin : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए और जबाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खो कर 137 रन बना दिया।

सबसे बड़ी बात ये हैं की इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक को छोड़ कर कोई भी खलाड़ी कुछ ख़ास नेह कर पाए, केएल राहुल फिर फ्लॉप नजर आए। उन्होंने 14 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाए। इसके साथ साथ रविचंद्र अश्विन ने भी 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए। जिसकी बजह से साऊथ अफ्रीका के खिलाप भारतीय टीम में दोनों पहले बैटिंग फिर बाद में बोलिंग सका परिणाम दिखने को मला और भारत मैच हार गई। इस हार के बाद भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा से प्लेइंग 11 में बदलाव की गुहार लगाई है।

जानिए हरभजन ने राहुल और अश्विन को लेकर क्या कहा?

हरभजन का कहना है कि अगले मैच में केएल राहुल और स्पिनर अश्विन मौक़ा नेह देना चाहिए और उनक जगह क्रमश: ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाना चाहिए। और साथ ही उन्होंने कहा हैं की अगर अगर दिनेश कार्तिक मैच के लिए फिट नहीं है तो टीम दीपक हुड्ड के साथ भी जा सकती है।

टीम में ऋषभ पंत को मौक़ा मलना चाहिए

उन्होंने ने अपने बयान में कहा कि रोहित को कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं लेकिन अगर वह इस तरह बड़े मैच में रन नहीं बनाएंगे तो उनकी जगह मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए। पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दीपक हुड्डा भी कुछ ओवर बोलिंग कर सकते हैं और उनको देना भी चाहिए।

ये भी पढ़े : IND vs SA : टक्कर की मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, ये रहा इंडिया की हार का सबसे 4 बड़ी बजह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *