Shardul Thakur Wedding: भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी अगले साल जनवरी के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे, दोनों की शादी 21-23 जनवरी के बीच हो सकती है। उनके बाद ही स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शादी के बंधन में बंधने बाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दुल ठाकुर अपनी पार्टनर मिताली पारुलकर से अगले साल फरवरी के महीने में शादी करने वाले हैं। शार्दुल की मंगेतर हैं मिताली, और वो पैसे में एक बिजनेस वुमन हैं, बता दे की दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी।
शार्दुल फरवरी में करेंगे शादी।
शादी का अपडेट उनकी मंगेतर और होने वाली पत्नी मिताली ने खुद दिया है। मिताली ने बताया कि ‘शादी की रस्में 25 फरवरी से शुरू होंगी. इस समारोह में 200-250 मेहमान शामिल होंगे। शार्दुल टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के चलते मैं शादी के लिए सब कुछ मैनेज कर रहा हूं। शार्दुल शादी के दिन ही कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी पर किया कब्जा
मिताली ने यह भी बताया कि ‘शादी का सार कर्जत (Karjat) में होगा। पहले हमने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान किया था लेकिन लॉजिस्टिक्स और इतने लोगों की वजह से सारे इंतजाम में काफी दिक्कतें आतीं। इस वजह से हमने कर्जत में शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।