FIFA World Cup 2022 prize money: Argentina को मिली इतनी मोटी रकम, IPL, T20 WC आसपास में भी नहीं

Lionel Messi's Argentina receive Rs 344 crore for winning FIFA World Cup 2022, check all teams prize money

FIFA World Cup 2022 Prize Money: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को हुआ था। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लिए थे। सभी टीमों को 4-4 के आठ पूल में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद 16 राउंड, फिर क्वार्टर फाइनल और फिर सेमीफाइनल और फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला गया, जिसमे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना (Argentina national football team) ने जबकि गत चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर चैंपियन बना।

मेसी और म्बाप्पे दोनों ने पेनल्टी शूटआउट में भी गोल किए। अर्जेंटीना के मेसी (Lionel Messi) ने गोल्डन बॉल जीती जबकि फ्रांस के एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) ने गोल्डन बूट पुरस्कार जीता।

फुटबॉल वर्ल्ड कप का यह 22वां संस्करण है, जिसमें करीब 3600 करोड़ की इनामी राशि बांटी गई. अगर हम क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Prize Money) से इसकी तुलना करें तो यह कहीं ज्यादा है।

FIFA World Cup 2022 Prize Money

हम आपको बता रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की कुल इनामी राशि करीब 45.68 करोड़ रुपये थी. वहीं, आईपीएल (IPL) में कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपए रही। वहीं अगर फीफा वर्ल्ड कप के 3600 करोड़ से इसकी तुलना करें तो यह क्रिकेट वर्ल्ड कप से करीब 80 गुना ज्यादा है. फुटबॉल विश्व कप में भाग लेने वाली अंतिम 16 टीमों को जो पुरस्कार राशि दी गई वह क्रिकेट टूर्नामेंट की कुल राशि भी नहीं है। जाहिर है कि फीफा अंतिम 16 यानी 17वीं से 32वीं रैंकिंग वाली टीमों को 74 करोड़ रुपये दिया गया हैं।

FIFA World Cup 2022 की प्राइज मनी

चैंपियन (Argentina football team)- 42 मिलियन डॉलर यानी 344 करोड़ रुपये जीते हैं।
उपविजेता (France)- 30 मिलियन डॉलर यानी 245 करोड़ रुपये जीते हैं।
तीसरा स्थान (Croatia)- 220 करोड़ रुपए।
चौथा स्थान (Morocco)- 204 करोड़ रुपए।
5वां-8वां स्थान- 138 करोड़।
9वां – 16वां स्थान – 106 करोड़ रुपए।
17वां-32वां स्थान- 74 करोड़।

ICC T20 World Cup की कुल इनामी राशि।

यहां बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए कुल पुरस्कार राशि 56 लाख (45.68 करोड़) तय की है, जिसे सभी 16 टीमों में अलग-अलग बांटा गया. फाइनल की चैंपियन टीम को पुरस्कार राशि के रूप में करीब 13 करोड़ रुपए दिए गए। उपविजेता टीम को करीब 6.44 करोड़ रुपये मिले।

दूसरी ओर टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को फीफा विश्व कप से ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैंपियन टीम से भी कम पैसे मिले थे। आईपीएल 2022 सीजन जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिले थे। ऐसे में वर्ल्ड कप चैंपियन को आईपीएल से 7 करोड़ रुपए कम मिले थे।

अभी पढ़ें :– खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

16 Comments on “FIFA World Cup 2022 prize money: Argentina को मिली इतनी मोटी रकम, IPL, T20 WC आसपास में भी नहीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *