बड़े बदलाव के मूड में BCCI, इस तारीख को तय होगा रोहित-द्रविड़ की किस्मत का फैसला, इस फॉर्मेट से छुट्टी तय!

BCCI will decide the fate of Rohit-Dravid on December 21

BCCI Apex Council Meeting 2022: जैसेकि आप जानते हो टीम इंडिया जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक हार के साथ सेमीफाइनल से बाहार हो गई थी, जिसे ले कर अब रोहित शर्मा की टी20 टीम की कप्तानी पर संकट मंडरा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) जल्द ही उनके कप्तान पर बड़ा फैसला लेने वाला है।

इस तारीख को लिया जाएगा रोहित-द्रविड़ पर बड़ा फैसला

दरसअल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर एपेक्स काउंसिल मेंबर (BCCI Apex Council Meeting) की बैठक में फैसला लिया जाएगा. जो 21 दिसंबर को होने बाला हैं। इस बैठक में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस फॉर्मेट से छुट्टी तय!

BCCI on Rohit Sharma's T20 Captaincy
BCCI on Rohit Sharma’s T20 Captaincy

और ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं की बीसीसीआई इस बैठक के बाद कई प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों और कप्तानों की घोषणा भी कर सकता है। रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र को देखते हुए उनसे टी20 टीम की कमान ली जा सकती है, जबकि वनडे और टेस्ट में वही कप्तान बने रह सकते हैं।

टीम इंडिया को जनवरी में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया नए कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतर सकती है। हार्दिक पांड्या टी20 के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ का कार्यभार कम करने के लिए टी20 टीम में उनकी जगह कोई नया कोच ले सकता है।

FIFA World Cup 2022 prize money: Argentina को मिली इतनी मोटी रकम, IPL, T20 WC आसपास में भी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *