IND vs SA ODI Squad : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन को कप्तान बनाया गया हैं और उप कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर होगी।
टीम में दो विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। और रजत पाटीदार, मुकेश को पहली बार मौका दिया गया हैं। और मोहम्मद सिराज जिन्हें टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था वह वनडे स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं। पहला वनडे- 6 अक्टूबर को लखनऊ में (दोपहर 1.30 बजे) खेला जाएगा। दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, रांची में और तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, नई दिल्ली में (दोपहर 1.30 बजे) खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया :
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार,दीपक चाहर,आवेश खान और मोहम्मद सिराज।