NZ vs IRE T20 World Cup points table: जैसे की आप जानते हो ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला एडिलैड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 185 रन बनाए हैं। जबाब में आयरलैंड के पूरी पारी 9 विकेट खो कर 150 रन ही बना पाई।
देखें पॉइंट टेबल।
इस तरह न्यूजीलैंड ने 35 रन में जित ली। न्यूजीलैंड इस जित के साथ टेबल टॉपर है। वहीं, आयरलैंड चार में से एक ही मुकाबला जीत पाई है। कीवी टीम का सेमीफाइनल तय है।
जोशुआ लिटिल ने ली पहली हैट्रिक।
दरसअल न्यूजीलैंड के खिलाप पारी के दौरान आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने पहली हैट्रिक ली। वही इस वर्ल्ड कप की ये दूसरी हैट्रिक हैं, उन्होंने 19वें दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर को पवेलियन भेजा। केन विलियमसन आउट हुए, जबकि जेम्स नीशम और सैंटनर खाता भी नहीं खोल पाए।
आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड।
अगर मैच की बात करे तो इस मैच विलियमसन ने 35 गेंदों पर 61 रन बना कर जोशुआ लिटिल का विकेट के रूप में आउट हुए, इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल। 186 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 68 रन जोड़े.फिर नियमित अंतराल में विकेट गवाएं और न्यूजीलैंड ने 35 रन में मैच जित ली।
ये भी पढ़े: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान न बिगाड़ दे टीम इंडिया का खेल, बदल सकते हैं Semi-Final के समीकरण
One Comment on “मिल गई T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, देखें पॉइंट टेबल”