T20 World cup 2022: जैसे कि आप जानते हो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की शुरूआत आज से हो रही है। यानी रविवार (16 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप (SL vs NAM T20 World Cup) के पहले मैच में श्रीलंका और नामीबिया की क्रिकेट टीमें आमने-सामने हैं।
यह मैच जिलॉन्ग के सिममंड स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं जहां श्रीलंका को जीत मिली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप का पहला मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। जबकि Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
ये क्वालिफाइंग मैच है और इसी जीतकर दोनों ही टीमें सुपर 12 में अपनी दावेदारी मजबूत करनी चाहेगी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : दासुन शनाका (C), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थेक्षाना।
नामीबिया प्लेइंग इलेवन : गेरहार्ड इरास्मस (C), जेन ग्रीन (WK), स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिंक, दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो