T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कई खिलाडी चोटिल हो गए, जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं के ऊपर बड़ी समस्या बन रही हैं. अब टीम की मुख्य समस्या तेज गेंदबाजी है. पहले रबिन्द्र जडेजा चोटिल हुए हैं और अब जसप्रीत बुमराह का चोटिल होने के साथ साथ और दूसरे गेंदबाजों का लय में न होना टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे दो खतरनाक गेंदबाज !
खबर के मुताबिक तेज गेंदबाजों के भारी संकट का सामना कर रही भारतीय टीम ने संकट की इस घड़ी में एक बड़ा फैसला लिया है. चयनकर्ताओं ने मुकेश चौधरी और लेफ्टी चेतन सकारिया को नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया है। और वो दोनों ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी गए हैं, ये दोनों गेंदबाज अभ्यास के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के साथ जोड़ेंगे और गेंदबाजी में चुनौती देंगे।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों की लेंगे परीक्षा
मुकेश चौधरी ने पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया अपनी संतुलित गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा उमरान मलिक पहले से ही नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं।