T20 World Cup : इन 2 टीमों की बजह से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान ! भारत देखते ही रहे जाएगा

know how can Pakistan will enter to the semi-finals in T20 World Cup 2022

T20 World Cup : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर 33 रन (डीएलएस) की विशाल जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम के 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान को सुपर-12 का अपना आखिरी मैच 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो उसे इस मैच में बांग्लादेश को हराकर ग्रुप की अन्य दो कमजोर टीमों पर हाथ फैलाना होगा।

इन 2 टीमों की बजह से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा पाकिस्तान !

know the equation of Pakistan's semi-finals in T20 WC
know the equation of Pakistan’s semi-finals in T20 WC

दरअसल, अगर पाकिस्तान बांग्लादेश पर जीत हासिल करता है तो उसके सिर्फ 6 अंक ही पहुंच पाते हैं। वहीं दूसरी ओर भारत और दक्षिण अफ्रीका के पास अपना आखिरी मैच जीतकर ज्यादा अंक हासिल करने का मौका है। अगर भारत अपना आखिरी मैच जीत जाता है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास 7 अंक तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में पाकिस्तान बांग्लादेश को हराने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा।

ऐसे में पाकिस्तान को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे और नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमों के ऊपर निर्भर हैं. भारत का अगला मैच जिम्बाब्वे से है। अगर इस मैच में भी पाकिस्तान की तरह जिम्बाब्वे भारत को पछाड़ देता है तो टीम इंडिया सिर्फ 6 पॉइंट्स पर ही अटक जाएगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच जिम्बाब्वे से है, अगर वह भी यह मैच हार जाती है तो अफ्रीकी टीम के भी 5 अंक रह जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

पाकिस्तान को इस दौरान नीदरलैंड से ज्यादा जिम्बाब्वे से उम्मीद होगी। अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को पटखनी देने में कामयाब हो जाती है तो भी पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। दरअसल बाबर आजम की टीम का नेट रन रेट रोहित शर्मा की टीम से बेहतर है।

पॉइंट टेबल की बात करें तो भारत 6 पॉइंट्स और नेट रन रेट +0.730 के साथ टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका 5 अंकों के साथ दूसरे, पाकिस्तान और बांग्लादेश 4-4 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों का नेट रन रेट क्रमश: +1.441, +1.117 और -1.276 है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *