टीम इंडिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हरा कर 7वीं बार बनीं विमेंस एशिया कप चैंपियन

India win against Sri Lanka in Women's Asia Cup Final 2022

Women’s Asia Cup 2022: विमेंस एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला में आज भारत और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच में भारत की जित हुई हैं। महिला एशिया कप 2022 में सिर्फ एक मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया हैं। इसी मैच में टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खो कर 20 ओबोर में कुल 65 रन बना सके। इसी जित के साथ सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

जबाब में भारत ने 8. 3 ओबोर में 8 विकेट हात में रहते हुए मैच जित लिया। इससे पहले, एक शानदार गेंदबाजी प्रयास ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को लंका को 9 विकेट पर 65 रनों पर सीमित करने में मदद की। रेणुका सिंह ठाकुर ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।

स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 3 छक्के और 6 चौके की मदत से नाबाद 51 रनों की पारी खेली जबकि सेफली बर्मा ने 5 रन ही बना पाए, और कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 11 रन बनाकर स्मृति मंधाना का साथ दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *