IND vs PAK : सांसें रोक देने वाले मैच में आखिर भारत ने मारी बाजी, जानें क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट

India vs Pakistan match Turning Point in T20 World Cup 2022

India vs Pakistan match Turning Point : जैसे कि आप जान ते हो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के ग्रुप ए से सुपर 12 में पहुंचने वाली टीमों के नाम सामने आ चुकी है। और आज रबिबार को भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़त हुई हैं। ये मैलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया है। जिसमे भारत ने आखिर ओवर में पाकिस्तान को मात दी हैं।

भारत टॉस जित कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं, और कप्तान रोहित का ये फैसला सही साबित हुआ हैं। दरसअल भारत की और से पहले गेंदबाजी करते हुए पाक्स्तान टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 159 रन पर आउट कर दया हैं।

ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

160 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सुरुआत में ही बड़ा झटका लगा था, टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई थी, 30 रन में 4 विकेट खो कर बड़ी मुसीबत में पड़ गई थी टीम इंडिया लेकिन बिराट और हार्दिक पंड्या ने 113 रनों की साझेदारी टीम की जित का एहम योगदान साबित हुआ। ये देखना दिलसच था की जब बिराट ने हारिस रऊफ (18 बां) के ओवर में बेहतरीन दो छक्के लगाए और मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया था फर उसके बाद नो बल पे बोल्ड होते हुए बह भागके 3 रन चुराना ये दो मौके मैच का टर्निंग पाइंट था।

भारत के लिए सबसे लम्बे पारी बिराट ने खेले हैं। उन्होंने 53 गेंदों मैं 82 रन बनाया जिसमे 6 चौके और 4 छक्के शामिल था, बिराट के लिए ये पारी काफी महत्वपूर्ण था। उनके साथ हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की शानदार पारी खेली जसमे 2 छक्के और एक चौका शामिल था।


6 Comments on “IND vs PAK : सांसें रोक देने वाले मैच में आखिर भारत ने मारी बाजी, जानें क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *