India vs New Zealand 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव की नाबाद 111 रन की पारी और गेंदबाजों के दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये हैं शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने इतिहास रचने की और भी बहत करीब पहँच गए हैं।
सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका।
दरअसल टी20 क्रिकेट में भले ही सूर्यकुमार यादव नंबर-1 खिलाडी क्यों ना हो लेकिन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज है। रिजवान ने साल 2021 में 29 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम के योद्धा सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक 30 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 43.33 की औसत से 1151 रन बनाए हैं।
मोहम्मद रिजवान को पछाड़ने के लिए सूर्य को बस बनाने होंने इतने रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेलिंगटन में पहला टी20 बारिश से धुल जाने के बाद भारत दूसरे टी20 मैच में 51 गेंदों में 111* रनों की पारी खेली जिस के बाद अब वो महज 176 रन से दूर हैं मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ ने के लिए, अगर सूर्यकुमार यादव इस साल 176 रन और बना लेते हैं तो वे रिजवान को पीछे छोड़ देंगे। आपको बता दे की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार ने मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने थे।