INd vs BAN: रोहित आने से गिल या राहुल किसे बैठना पडेगा बाहार ? जानिए संजय मांजरेकर का जवाब

INd vs BAN: After Rohit's return, Shubman-Rahul, who will drop out from playing 11? Sanjay Manjrekar answerd

India vs Bangladesh 2nd Test: जैसेकि आप जानते हो चोट की बजह से टीम इंडिया की नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाप आखिर वनडे और पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा. इस मैच से रोहित शर्मा मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी से एक खिलाड़ी को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ेगा। ऐसे में शुभमन गिल या केएल राहुल में से किसी एक को बाहर होना पड़ सकता है।

रोहित आने से शुभमन गिल या केएल राहुल किसे बैठना पडेगा बाहार ? जानिए

भारत ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 404 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल 20 रन बनाकर और केएल राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दूसरी पारी में राहुल केवल 23 रन बनाकर चलते बने। वहीं, शुभमन ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने 110 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद शुभमन को रोहित की वापसी पर बाहर बैठना पड़ सकता है। इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया दी है।

संजय मांजरेकर का इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मांजरेकर का मानना है कि शतक लगाने के बाद भी शुभमन को ड्रॉप किया जा सकता है.खबर के मुताबिक, मांजरेकर ने कहा, “शुभमन गिल ने शतक लगाया है, वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन रोहित की वापसी पर टीम प्रबंधन राहुल को बाहर नहीं करेंगें, चाहे वो कितने रन क्यों ना बनाए। शुभमन गिल को ही बाहर बैठना पड़ सकता है।

खराब प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल की हो रही हैं आलोचना।

गौरतलब है कि केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में 73 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वह दूसरे मैच में 14 और तीसरे मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए। राहुल पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कई बार उनकी आलोचना भी हुई है।

ये भी पढ़ें: Big Bash League में शर्मनाक रेकॉर्ड, सिडनी थंडर 15 रन पर आउट, देखें स्कोरकार्ड और टी20 इतिहास में सबसे कम टोटल का लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *