IND vs BAN 1st ODI Playing 11: इस नए खिलाड़ी का डेब्यू तय! सिखर धवन पर होगी नजर, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs BAN 1st ODI: India's Predicted Playing XI For 1st ODI vs Bangladesh

क्रिकेट माया: दिसंबर 4 रबिवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश दोनों के बिच तीन वनडे सिसृज का पहला मैच खेला जाएगा, भारत का इस दौर में 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, लेकिन पहला वनडे में मौक़ा मिलने बाले 11 खिलाड़यों को ले कर अभी से अटकले लगा ना सुरु हो चुका हैं। लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कई नए खिलड़ी को मौक़ा दे सकते हैं। आईए एक नजर डालते हैं इस मैच के लिए भारत की संबबित प्लेइंग कैसी हो सकती हैं।

पहले से ही मोहम्मद समी कंधे की चोट के बजह से होने बाली 4, 7 और 10 दिसंबर 2022 को तीन वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन पहले वनडे मैच के लिए उमरान मलिक को बांग्लादेश बुलाया गया हैं, जो न्यूजीलेंड के खिलाप सीरीज के बाद सीधे भारत पहंच गए थे, और वो भारतीय स्क्वॉड में भी नहीं थे एम् समी के इंजुरी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया।

इस नए खिलाड़ी का डेब्यू तय!

लेकिन प्लेयिंग 11 की नजरिया से देखा जाये तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव कर सकते हैं। टीम के कॉम्बिनेशन पर ध्यान में रखते हुए पहले से ही दो पेसर मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर टीम में मौजूद हैं, अगर तीसरे पेसर की जरुरत होगी तो शायद कुलदीप सेन की डेब्यू पक्की हैं, हालाँकि सार्दुल ठाकुर हैं लेकिन पेसर स्पेसलिस्ट के तौर पर उन्हें मौक़ा मिल सकता हैं।

सिखर धवन पर होगी नजर,

ख़राब फॉर्म की वजह से ये देखना बाकी हैं की ऋषव पंत को कहा और किस पोजीसन पर खिलते हैं, क्योकि कप्तान रोहित और सिखर धवन ओपनिंग करेंगे। फिर नंबर तीन पर विराट कोहली, चार पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। पंत और राहुल के बीच यह देखना होगा कि कौन पांच पर आता है और कौन नंबर 6 पर। फिर उनके बाद वाशिंगटन सुंदर नंबर 7वें पर आएंगे। फिर ये देखने बाली बात हैं की अक्षर पटेल या फिर शाहबाज अहमद किसे मौका मिलता है।

IND vs BAN 1st ODI Playing 11-बांग्लादेश खिलाप वनडे के लिए भारत की संभाबित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC),शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (WK),अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

ये भी पढ़े: 5 स्टार भारतीय क्रिकेटर जो कभी एक वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले, लिस्ट में टीम के माजूदा कोच भी शामिल

नजमुल हुसैन शान्तो, लिट्टन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह रियाद, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, हसन महमूद/नासुम अहमद।

अभी पढ़ें :– क्रिकेट खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *