DK on India’s next Kohli: दिनेश कार्तिक ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, जिनको कार्तिक ने कहा कि ये भारत के अगले कोहली हैं, तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे वनडे मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. इस समय खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म पर है।
दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान।
बांग्लादेश के खिलाप दूसरे मैच में जब भारत का विकेट गिरा तो खिलाड़ी ने खुद जिम्मेदारी ली और स्थिति का सामना किया, जिसके लिए दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। टीम इंडिया की इस स्टार खिलाडी की प्रशंसा करते हुए बड़ी बयान भी दिए। जिसको ले कर काफी चर्चा भी हो रही हैं।
ये खिलाड़ी है भारत का अगला कोहली, तोड़ देगा सारे रिकॉर्ड…
दरसअल, हम बात कर रहे हैं स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की। श्रेयस अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत के करीब लाना चाहते थे.श्रेयस अय्यर ने अपनी तरह खेला और दूसरे मैच में अच्छा खेल दिखाया और टीम की रनों को आगे बढ़ाया. दिनेश कार्तिक ने मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने कहा की “जिस तरह से श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं वह एक जबरदस्त खेल है। उन्होंने इस साल 700 से अधिक रन बनाए हैं और आप देख सकते हैं कि वह कितने बेहतरीन खिलाडी हैं।” वह शुरुआत से धीरे-धीरे खेलते है और फिर आक्रमण होकर खेलना सुरु कर देते है।
अगर आप विराट कोहली जैसा बड़ा नाम कमाने चाहते हैं तो आपको 120 से 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाना होगा और टीम को मैच जीतना होगा तो उनकी जगह आपको मौका मिलेगा मुझे विश्वास है कि वह ऐसा कर सकते हैं।
बता दें कि अय्यर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में कोलकाता टीम के कप्तान हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मैच खेले हैं, और अच्छी पदर्शन भी किया हैं। श्रेयस अय्यर पिच में जमे रहते हैं और रन भी बनाते रहते हैं। फिलहाल वह केकेआर टीम के कप्तान भी हैं।