पंत और कार्तिक, सेमीफाइनल में किसे मिलेगा मौका ? IND vs ENG हेड टू हेड रिकॉर्ड और देखें आंकड़े

Dinesh karthik and rishabh pant who will get a chance the match against england in semi final

T20 World Cup 2022,IND vs ENG, DK vs PANT: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के लिए एक वदलाव किया था, दरसअल ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। वहीं, दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा नहीं है।

टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया था कि आज के मुकाबले में हम पंत के साथ उतर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में एक पंत ही हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है। हम उन्हें मौका देने चाहते हैं। बता दें कि पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक कमाल नहीं कर पाएं हैं। उनसे जो उम्मीद थी उसपर खरे नहीं उतरे। ऐसे में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा था। लेकिन सबसे बड़ा सबाल ये हैं की क्या सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबला के लिए क्या दिनेश कार्तिक को मौक़ा दिया जा सकता हैं या फिर कप्तान पंत को मौक़ा देते हैं ? आईए एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में उन दोनों ने कितने रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत किसे मिलेगा मौका ?

अब तक इन दोनों को जितने भी मौके मिले हैं दोनों ने कमाल नहीं कर पाएं हैं। उनसे जो उम्मीद थी उसपर खरे नहीं उतरे। दिनेश कार्तिक को अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने केबल 14 रन हीं बनाया, वही इस टूर्नामेंट में पहेली बार मौक़ा मिलने पर ऋषव पंत भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए एक मैच में केबल 3 रन हीं बनाया हैं, ऐसे में कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ इंग्लॅण्ड के खिलाप किसे मौक़ा देते हैं ये देखने बाली बात हैं।

दो सेमीफाइनल का महामुबाला।

जैसे की आप जानते हो सेमीफाइनल का पहला मैच न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1:30 बजे) खेला जाएगा वही दूसरी मुकाबला में भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1:30 बजे) खेला जाएगा।

IND vs ENG हेड टू हेड रिकॉर्ड।

India vs Pakistan
India vs Pakistan

अगर टी 20 में भारत बनाम इंग्लैंड की आंकड़े की बात करे तो अब तक दोनों के बिच कुल 22 मैच खेले गए हैं जिसमे टीम इंडिया की 12 मैचों में जित हुई हैं वही इंग्लॅण्ड ने 10 मैचों में जित मिली हैं, इसे देखे हुए ये अनुमान लगाया जाता हैं की भारत इस मैच को जीत जाएगा और दूसरी और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को मात दे देगी, और फ़ाइनल भारत बनाम पाकिस्तान के बिच होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *