T20 World Cup 2022: ब्रेट ली ने चुने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के 4 खिलाड़ी शामिल

Brett Lee Playing 11 of T20 World Cup 2022, 4 Indians in team

Brett Lee Playing 11 of T20 World Cup 2022: जैसेकि आप जानते हो टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है। फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट का आठवां खिताब जीता था। इन्हीं के प्रदर्शन के आधार पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 टीम जारी कर रहे हैं। ठीक इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन का चयन किया हैं।

ब्रेट ली ने अपने टीम में चार इंग्लिश खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. उन्होंने इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के दो और न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनर विराट कोहली तीसरे नंबर पर

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रेट ली ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है. वहीं, उन्होंने तीसरे और चौथे स्थान पर भारतीय अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। ग्लेन फिलिप्स पांचवें स्थान पर है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था।

सूर्यकुमार यादव और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। और एक स्पिन ऑलराउंडर है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में उन्होंने भारत के हार्दिक पांड्या और इंग्लैंड के सैम कुर्रन को चुना है. वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर उन्हें पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान को चुना है।

अर्शदीप सिंह को भी किया शामिल

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

ब्रेट ली की टीम में दो पेशेवर तेज गेंदबाज हैं। इसमें पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और भारत के युवा सनसनी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इन दोनों गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था।

Brett Lee Playing 11-ब्रेट ली ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन:

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, आदिल राशिद, सैम कुरेन, शाहीन अफरीदी और अर्शदीप सिंह।

अभी पढ़ें :– खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *