12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मिली जगह, भावुक हो कर कहा 2010 से कर रहा था इंतजार

After 12 years year This player included in Team India for the Test series against Bangladesh

India vs Bangladesh: बांग्लादेश और भारत के बिच तीन वनडे मैच का सीरीज खत्म हो गया हैं, जिसमे भारत को बांग्लादेश ने 1-2 से हरा दिया हैं, भले ही वो आखिर मैच हार गई हैं टीम इंडिया लेकिन उस मैच को कभी भूल नहीं पाएगी,क्यूंकि इस मैच में ईशान किशन ने जिस तरह ताबड़तोड़ पारी खेली और उनका साथ देते हुए बिराट कोहली ने भी 72 वां शतक लगाया, वो भी तीन साल बाद, इन दोनों की पारी से भारत 409 तक पहंचा दिया, और बांग्लादेश 34 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई। 227 रन से हार गई। लेकिन अब 14 दिसंबर से चटोग्राम में टेस्ट मैच शुरू हो रही है।

12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मिली जगह

लेकिन सबसे बड़ी बात ये हैं की 12 साल के लंबे इंतजार के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “जैसे ही मैंने ये खबर सूना बहत जोर से छिलने लगा।

खबर मिलने पर क्या प्रतिक्रिया थी?

उन्होंने कहा की मैं सुनते ही एक पल के लिए खामोश हो गया और फिर उनके साथ इस खुसे में शामिल हो गई। 12 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल को ले कर कहा में अभी बहुत भावुक हूं, और 2010 से इस मौके का इंतजार कर रहा था, हमेशा भारत के लिए खेलने की प्रेरणा रखता था।

खबर मिलते ही पूरा परिवार इकट्ठा हो गया था मैं और मेरी पत्नी रिनी, धीरा और पार्थ जो मेरे बहन और बहनोई उनके साथ था। खबर मिलते ही तीनों चिल्लाने लगे। इसके बाद सभी ने मिलकर जश्न मनाया।

इन 12 सालों में कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं टीम में वापसी नहीं कर सकता। हां, यह मुश्किल दिख रहा था विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के बाद भी मैंने कहा, क्रिकेट खेलना मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैं जिस भी फॉर्मेट में खेलता हूं, जिस भी टीम में खेलता हूं, मैं हमेशा अपना 110% देने की कोशिश करता हूं।

ये भी पढ़े: BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सभी मैच का किया ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़े : IND VS BAN: बांग्लादेश खिलाप टेस्ट से पहले भारत को झटका, चोट के चलते नहीं खेल सकते ये दो स्टार खिलाडी !


15 Comments on “12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मिली जगह, भावुक हो कर कहा 2010 से कर रहा था इंतजार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *