India vs South Africa: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से गुवाहाटी में खेल रहे हैं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। रोहित अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जीरो पर आउट हो गए थे. दूसरे मुकाबले में उन्हें खास रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत थी। आइए इस रेकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
दरअसल रोहित शर्मा साल 2022 में 21 मैचों में दो अर्धशतकों की बदौलत 497 रन बना चुके हैं. उन्हें इस कैलेंडर ईयर में 500 रन पूरे करने लिए महज तीन रन की दरकार है. रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा आज अपना 400वां टी20 मुकाबला खेलेंगे. रोहित ने अब तक 399 मुकाबलों में 10544 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 6 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज है।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय।
400 – रोहित शर्मा
368 – दिनेश कार्तिक
361 – एमएस धोनी
354 – विराट कोहली
336 – सुरेश रैना।