भारत और श्रीलंका के बीच आज फ़ाइनल मैच, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Women’s Asia Cup 2022 final match IND-W vs SL-W, know when and where to watch live

Women’s Asia Cup 2022 : बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप का आज फ़ाइनल मैच खेले जाना बाला हैं, फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच खिताबी जंग होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम चमारी अटापट्टू की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम आज महिला एशिया कप फाइनल में भिड़ेगी।

टीम इंडिया की नजर रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनने पर है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। भारतीय टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत के साथ खिताबी भिड़ंत तय की।

भारतीय महिला टीम अगर श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो उसका मुकाबला भारतीय पुरुष टीम से भी होगा। जिसने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। दोनों टीमें टी20 में 22 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जहां टीम इंडिया ने 17 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका ने सिर्फ चार मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत ने एशिया कप में श्रीलंका पर 3 मैच जीते हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यूके), दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीर और पूजा वस्त्राकर।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुसिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीर, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मलशा शेहानी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *