IND vs ENG T20 World Cup 2022 Semi Final: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाप इंग्लैंड ने एक तरफा जित लिया हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।
एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए, इससे पहले, हार्दिक पांड्या की 33 गेंदों में 63 और विराट कोहली की 50 रनों की पारी ने भारत को 6 विकेट पर 168 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए।
कप्तान रोहित शर्मा के ये 3 फैसले पड़ गए भारी।
ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप।
टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण सलामी जोड़ी फ्लॉप होना है। पूरे विश्वकप में रोहित और राहुल की जोड़ी ने निराश किया है। आज दोनों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिस पर वह खरे नहीं उतरे। सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होने से टीम इंडिया एक बेहतर टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। जो टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना।
चहल को मौका ना देना दूसरी सबसे बड़ी गलती।
रोहित शर्मा इस विश्वकप में अनुभवी लेग स्पिनर युवजेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया । रोहित शर्मा और कोच ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया, जिस पर वह खरे नहीं उतर पाए। युवजेंद्र चहल को मौका नहीं देना टीम इंडिया की हार का दूसरा बड़ा कारण बनकर उभरा।
भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने किया निरास।
एडिलेड की पिच पर 168 रन एक सम्मानजनक स्कोर था। लेकिन भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने निरास किया, उनके पुरे कोटे में सिर्फ 3 गेंद छोड़कर बाकी सब अलग लेंथ बाला गेंद डाले हैं, दोनों ने आटेक बाली गेंद नहीं डाले हैं और डिफेंशिप गेंद सुरु से ही डालने लगे जिसकी बजह से शुरुआती से विकेट निकालने में नाकाम रहे। रोहित ने एक सबसे बड़ी गलती ये था की अर्शदीप सिंह को पॉवर प्ले में सिर्फ मात्र 1 ओवर ही दिया जो हार का सबसे बड़ा और आखिर कारण साबित हुआ।
One Comment on “कप्तान रोहित शर्मा की इस 3 बड़ी फैसले से बुरी तरह हार गई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 10 विकेट से धूल चटाया”