ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में पहंच सकती हैं पाकिस्तान नहीं तो घर वापसी पक्का, ये रहा सिंपल समीकरण

How Pakistan can qualify for T20 World Cup semi-finals, know equation and scenario

Pakistan for semi-finals : जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान को एक रन से रोमांचक तरीके से हरा दिया हैं। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 129-8 पर सिमट गई। इस हार के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की चर्चा बढ़ गई है। लेकिन आपको बता दे की अब भी वह सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुई है पाकिस्तान, आइए जानते हैं कैसे ?

अगर ऐसा हुआ तो सेमीफाइनल में पहंच सकती हैं पाकिस्तान

लेकिन पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उसे दमदार वापसी और जोरदार किस्मत का साथ मिलना चाहिए, जिस की संभावना बहत ही कम हैं और ऐसा हो सकता हैं और पक्के तरीके से कुछ कहे नहीं सकते हैं।

नहीं तो घर वापसी पक्का

क्यों की इस 2022 टी20 वर्ल्ड में 5 बार ऐसी बड़े उलट फेर हुआ हैं, जिस की बजह से दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को बाहार होना पड़ा। स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया,आयरलैंड कल फिर जिम्बावे ने जो काम किया उसे देख कर आगे के बारे में कुछ कहा नेह जा सकता हैं। लेकिन पाकिस्तान को दमदार वापसी और जोरदार किस्मत का साथ मिलना चाहिए।

ये रहा सिंपल समीकरण।

अब समीकरण समझते हैं। दरअसल, अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हराए। इसके अलावा एक शर्त और होगी कि जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से जरूर हारे।

ये भी पढ़े : क्यों भड़के शोएब अख्तर, कहा इस सप्ताह घर वापसी पक्का और आगे इंडिया भी आ जाएगी..,देखें VIDEO


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *