PAK vs NED : जैसे की आप जानते हो जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान को एक रन से रोमांचक तरीके से हरा दिया था। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 129-8 पर सिमट गई थी। इस हार के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की चर्चा बढ़ गई हैं । लेकिन आज नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
हारिस रऊफ की बाउंसर सीधा लगी बल्लेबाज के मुंह पर
नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच में दरअसल, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ छठवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की 5वीं गेंद सीधा नेदरलैंड्स के बल्लेबाज लीड के हेलमेट के सामने जाकर लगी।
निकलने लगा खून
इस गेंद की रफ्तार 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी, जिसने बल्लेबाज का हेलमेट तोड़ दिया। और उनकी मुँह से खून निकलने लगी, तुरंत सके बाद वो रिटयरहर्ट हो के डगआउट वापस आगए।
देखें VIDEO
इस मैच की बारे में बात करू तो हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 3 ओवर फेंके हैं और 1 विकेट चटकाया है। पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे वेवस नजर आए नीदरलैंड के बल्लेबाज। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये मैच जितना पाकिस्तान के लिए काफी एहम हैं।