India vs Pakistan, ICC T20 World Cup 2022 : जैसे कि आप जान ते हो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के ग्रुप ए से सुपर 12 में पहुंचने वाली टीमों के नाम सामने आ चुकी है। और कल रबिबार को भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है। इस बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर एहम जानकारी दी है।
उन्होंने मैच के बारे में कहा हैं की पिछले वर्ल्डकप में टीम का कॉम्बिनेशन खराप था और इस बार रोहित की कप्तानी में एक संतुलित टीम नजर आ रही हैं, और इस बार टीम का कॉम्बिनेशन में कोई खराब नेह हैं, जरूर जसप्रीत बुमराह और रबिन्द्र जाडेजा को टीम मिस करेगा लेकन टीम अभी भी मजभूत हैं।
इरफ़ान ने आगे कहा की टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाप आसानी से जीतेगी और भारत सेमीफाइनल में जरूर जाएगा बस टीम में खिलाड़यों की स्थिरता जरुरी हैं, वैसे टीम इंडिया की बेटिंग मजभूत तो हैं ही। मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, जैसे खिलाडी हैं। और हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का एक्स फेक्टर होंगे।
और गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया का ब्रम्हास्त्र साबित होंगे और उनकी साथ मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल भी बेहतरीन गेंदबाज हैं। दूसर और पाकिस्तान क टीम ज्यादातर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के ऊपर निर्भर हैं। वैसे तो फूल लेंथ गेंद रिजवान को परेशानी में दाल सकती हैं, मोटामोटी कहे तो तम इंडिया पाकिस्तान पर भरी पड़ेगी।
also read :11 साल बाद अपनी ह घर में मिली करारी हार, इस दो खिलाडी ने खेली तूफानी पारी