IND vs NZ 1st ODI: इन 5 खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया, लैथम-विलियमसन ने लगा दी टीम इंडिया की वाट

India vs New Zealand 1st ODI: New Zealand Thrash India By 7 Wickets

India vs New Zealand 1st ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड में खेले गए पहले वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, इस मैच में भले ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में कुल 306 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और टॉम लैथम ने शानदार पारि खेल कर अपनी टीम को जित दिलाई। इस मैच में केन विलियमसन (94*) और टॉम लैथम (145*) रन रन बनाए।

लैथम-विलियमसन ने लगा दी वाट

इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए। कप्तान सिखर धवन ने 72 रन बनाए जबकि सुभम गिल ने 50 रनों की सहयोग पारी खेली, जिसके बदोलत भारत 7 विकेट पर 50 ओवर में कुल 306 रन बनाने सफल रहे थे। लेकिन टीम इंडिया के इस 5 खिलाड़ियों ने बेहद खराब खेल दिखाया। जिस बजह से टीम इंडिया को हार का खामियाजा भुगतना पड़ा।

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया

1- दरसअल, इस मैच में अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने अपने 8.1 ओवर में 68 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

2- पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके युजवेंद्र चहल। उनकी गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. उन्होंने 10 ओवर में 67 रन दिए और एक विकेट लिए।

3- गेंद और बल्ले से नाकाम रहे शार्दुल ठाकुर, उन्होंने बल्ले से सिर्फ 1 रन बनाया तो वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने अपने 9 ओवर में 63 रन देकर बस एक विकेट लिए।

4- जबकि दुनिया के नंबर-1 टी 20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सिर्फ 3 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाने में सफल रहे। सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से खूब रन उगल रहा था, लेकिन वनडे में माँ,बार 4 की जगह नंबर 5 पर आये सूर्य ने रन बनाने में असफल साबित हुए।

5- सूर्यकुमार की नंबर 4 जगह पर ऋषव पंत को भेजा गया था, पंत ने 15 रन बनाकर आउट हो गए,जिससे बाद के बल्लेबाजों पर दबाव बना और ज्यादा रन नहीं बना पाए।

अभी पढ़ें :– खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *