Team India T20I Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में क्या हार हुई जिसे ले कर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) BCCI भी एक्शन मोड में आ गया है। पहले बिना बताए चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बहार का रास्ता दिखाया अब ऐसा लग रहा हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनकी राडार हैं, हालांकि न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर रोहित को आराम देने की बात कहकर हार्दिक को कप्तान बनाया गया है।
क्या चेतन शर्मा के बाद अब BCCI के निशाने पर हैं रोहित ?
हार के बाद लगातार हलचल मची हुई है. पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक,बीसीसीआई अलग अलग टीम के लिए अलग अलग कप्तानी पर विचार कर रहा है, जिसके अनुसार हार्दिक पंड्या को जल्द ही टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नियमित कप्तान घोषित किया जा सकता है।
आपको बता दे पिछले कुछ समय से क्रिकेट के कई दिग्गजों ने टीम इंडिया को विभाजित कप्तान रखने की सलाह दी थी। अनिल कुंबले ने भी सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए अलग-अलग टीमों और कप्तानों की बात भी की थी।
इन कारणों से चयन समिति को ले कर एक्शन मोड में बीसीसीआई।
आपको बता दें कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति के कार्यकाल में भारत द्विपक्षीय सीरीज के अलावा किसी भी बड़े टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाया है. इतना ही नहीं टीम का कॉम्बिनेशन भी सेट नहीं हो सका, कप्तान भी बार-बार बदलते रहे इस चयन समिति को बर्खास्त करने के कई कारण हैं।
आइए जानते हैं इसके पीछे मुख्य कारण क्या थे :-
एक साल में 8 खिलाड़ियों की कप्तानी, फिर भी परफेक्ट कॉम्बिनेशन तैयार नहीं हुआ।
एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम का खराब प्रदर्शन, वो भी 10 विकेट से हारना।
8 महीने के ब्रेक के बाद केएल राहुल को चुनना और उन्हें सीधे उप-कप्तान बनाना।
टीम में अस्थिरता, खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन नहीं करना, चोट लगना, कप्तान और कोच का बार-बार ब्रेक देना।
बतौर कप्तान हार्दिक के लिए चुनौती।
खैर अब बोर्ड विचार कर रहा है और देखना होगा कि यह विचार कितनी जल्दी निर्णय में बदलता है। रोहित को आराम दे कर हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाप कप्तान बना देना दोनों ही बातें अपनी जगह सही हैं, भले ही टीम के खिलाड़ी रोहित-द्रविड़ द्वारा बनाए गए माहौल की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं आ रहा है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई का आखिरी फैसला क्या होगा। बता दे की हार्दिक की कप्तानी का रिकॉर्ड 100 फीसदी है। इसी साल उन्होंने अपनी कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ दो मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच जीता था।