Pak vs Eng T20 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी और फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया है। जहाँ इंग्लैंड टॉस जित कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं। जबाब में इंग्लैंड ने 19 बां ओवर में 138 रन बनाकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गया हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम को कितने प्राइज़ मनी मिलेगा ?
लेकिन क्या आप जानते हैं इस मैच में जितने बलि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम और फ़ाइनल में हारने बाली बाबर आजम की पाकिस्तान टीम को कितने प्राइज़ मनी मिलेगा ? तो आईए जानते हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए मालामाल, पाकिस्तान को मिले इतने करोड़
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरस्कार राशि के तहत कुल 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दांव पर लगी थी जिसमें खिताब विजेता यानी इंग्लैंड टीम को 1.6 मिलियन अमरीकी डालर की राशि दी गई। लगभग 13 करोड़ रुपए । फाइनल में हारने वाली टीम पाकिस्तान को लगभग 6.5 करोड़ रुपए दी गई।
सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 3.26 करोड़ रुपए मिला हैं।
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 33.62 लाख रुपए।
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 57,09 लाख रुपए।
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 33.62 लाख रुपए।
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 33.62 लाख रुपए।
दोनों टीमों की निगाहें अपने दूसरे टी20 विश्व कप खिताब पर लगी थी
आप को बता दे की दोनों टीमों की निगाहें अपने दूसरे टी20 विश्व कप खिताब पर लगी थी। पाकिस्तान की तीसरी बार फाइनल में पहंची थी, जबकि यह इंग्लैंड 2010 के बाद दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंचा था।