IND vs BAN : बारिश नहीं रुकी तो किसे होगा नुकसान? जानिए क्या कहता हैं DLS का समीकरण

IND vs BAN: if the rain does not stop who will win the match-DLS

IND BAN एडिलेड मौसम अपडेट : भारत बनाम बांग्लादेश मैच में सुबह से एडिलेड ओवल से अच्छी खबर आ रही थी, लेकिन अब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। इसी बजह से मैच बिच में ही रुकना पड़ा हैं।

अगर मैच के बारे में बात करे तो टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जबाब में बांग्लादेश 185 रनों का पीछा करते हुए 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन ठोक डाले। इस मैच में लिटन दास ने 21 गेंदों में पचासा ठोक डाला हैं। उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 59 रन बना चुके हैं। जबकि नजमुल शंटो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बारिश नहीं रुकी तो कौन जीतेगा मैच?

एडिलेड में बारिश नहीं रुकी तो टीम इंडिया मुकाबला हार जाएगी। इस तरह वह टार्गेट से 17 रन आगे है। बांग्लादेश को 7 ओवर में 39 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन वह 66 रन बना चुकी है। बांग्लादेश यहां डीएलएस के बराबर स्कोर से 17 रन आगे है। लेकिन खबर के मुताबिक बांग्लादेश को 54 बॉल में 85 रन बनाने की टार्गेट मिला हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *