क्यों भड़के शोएब अख्तर, कहा इस सप्ताह घर वापसी पक्का और आगे इंडिया भी आ जाएगी..,देखें VIDEO

Shoaib Akhtar react after Zimbabwe defeated Pakistan by one run in T20 World Cup

Shoaib Akhtar react after Zimbabwe defeated Pakistan : जैसे की आप जानते हो जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान पाकिस्तान को एक रन से रोमांचक तरीके से हरा दिया हैं। 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 129-8 पर सिमट गई। इस हार के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना और भी बढ़ गई है। लेकिन जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार से भड़के शोएब अख्तर ये क्या कहे गए, आइए जानते हैं उसके बारे मैं।

क्यों भड़के शोएब अख्तर

दरसअल शोएब अख्तर ने एक एक बाद एक ट्वीट किया और अपनी हार का गुस्सा इस ट्वीट के जरिए निकला हैं, इस ट्वीट के जरिए अपनी बिडियो में उन्होंने सिलेक्टर से लेकर पीसीबी चेयरमैन तक किसी को नहीं छोड़ा हैं। उन्होंने कहा मैं बहुत ही निराश हूं। जिम्बाब्वे से हारने के बाद अब आप क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगे।आप जिम्बाब्वे से हारे हैं। आपको ये समझ नहीं आ रही है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है।

इसे ले कर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की इस हार को बेहद शर्मनाक बताया है। पहले भारत और अब जिम्बाब्वे के हाथों करीबी हार के बाद पाकिस्तानियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है और वो अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

इस सप्ताह पाकिस्तान की घर वापसी पक्का और आगे इंडिया भी आ जाएगी।

उन्होंने आगे कहा की, ”हमें मीडिया को जवाब देना पड़ता है अब क्या जबाब दूँ। टीम के लिए अब कुछ नहीं बचा है। आपने जीता जिताया मैच इंडिया के हाथ में दे दिया। मैंने पहले ही एक बिडियो में कहा था कि पाकिस्तान इस सप्ताह घर वापस आ जाएगी और इंडिया भी सेमीफाइनल खेलकर अपनी देस भारत वापिस आ जाएगी। उनकी ये बयान अब सनसनी मचा दी हैं, आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं लेकिन आगे देखना होगा की टीम इंडिया कैसे खेल ती हें।

ये भी पढ़े : T20 World Cup: टी20 विश्व कप इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने वाले Top 5 बल्लेबाज


6 Comments on “क्यों भड़के शोएब अख्तर, कहा इस सप्ताह घर वापसी पक्का और आगे इंडिया भी आ जाएगी..,देखें VIDEO”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *