PAK vs NZ: न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को मिली करारी हार, 8 साल बाद दर्ज हुई ये शर्मनाक रेकॉर्ड

Shameful record attached to Pakistan name against New Zealand

PAK vs NZ: बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी20 ट्राई सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बिच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं इस शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान के खाते में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

दरसअल न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान बाबर आजम, नंबर 1 टी20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे और भले ही पाकिस्तानी पारी के दौरान केवल 15 चौके लगे लेकिन पूरी पाकिस्तानी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया। पिछले आठ सालों में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक भी छक्का नहीं लगाया था। इससे पहले 2014 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ऐसा हुआ था।

20 ओवर में पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 131 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस दिखे और नौ में से किसी भी बल्लेबाज ने छक्का नहीं लगा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *