ENG vs PAK: इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने गई है और तीन मैचों की श्रृंखला के पहला मैच खेला जा चुका हैं, जिस में इंग्लॅण्ड की टीम पाकिस्तान को अपनी ही घर में रौंद कर 74 रन से जित हासिल की हैं। इस ऐतिहासिक टेस्ट में ऐसा कुछ कारनामा हुआ हैं जो चर्चा का बिसय बना हुआ हैं।
दरसअल, मैच की बात करें तो पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों की दरकार थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का 17 साल बाद इंग्लैंड के खिला, जबाब में पाकिस्तान की टीम 579 रन बनाए। फिर इंग्लॅण्ड की दूसरी पारी में 264/7 पर पारी की घोषणा करने की साहसिक निर्णय लिया,और इंग्लैंड रन बढ़त के साथ पाकिस्तान के आगे 343 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका जबाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 268 रन पर ऑलआउट हो गई। लेकिन इस में कई रेकॉर्ड देखने को मिला हैं, जिस में ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बने हैं।
रावलपिंडी टेस्ट में बने ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड-
- एक दिन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
- एक दिन में लगाए 4 शतक
- मैच में बनाए कुल 1,768 रन
- हैरी ब्रूक की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी
- डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
1- एक दिन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड-
जैसे की आप जानते हो इंग्लैंड की टीम ने एक अलग अंदाज से बलबाजी की शुरुयात करते हुए एक दिन में 500 से अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
2- एक दिन में लगाए 4 शतक-
इंग्लैंड की टीम ने न सिर्फ पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि उसके चार बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ दिए। ऐसा नजारा पहेली वार देखने को मिला हैं।
3- मैच में बनाए कुल 1,768 रन-
अगर मैच की बात करे तो दोनों टीमों की तरफ से कुल 1,768 रन बने हैं, जो अब तक के सबसे ज्यादा रन का रेकॉर्ड भी हैं। आपको बता दे की इससे पहले 2004 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में 1747 रन बने थे।
4- हैरी ब्रूक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की पारी खेली-
इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अनोखा रेकार्ड बनाया हैं, दरसअल उन्होंने 181 गेंदों में 240 रन की पारी खेली थी। पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी बल्लेबाज ने इस स्ट्राइक से 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
5- डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड-
इस मैच में भी पाकिस्तान की गेंदबाजी में एक अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड देखने को मिला हैं, दरसअल, पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू करने बाली स्पिनर जाहिद महमूद अपने डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में अनचाही सूची में शामिल हो गए। भले ही उन्होंने 4 विकेट लिए हैं, लेकिन 7.10 की इकॉनमी से अपनी पहेली टेस्ट मैच में 235 रन दिए हैं जो की एक विश्व रिकॉर्ड है।
2 Comments on “ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक मैच में बने 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, हमेशा के लिए यादगार बन गया रावलपिंडी टेस्ट”